Ganesh Chaturthi 2023 Udyapan Vidhi: गणेश चतुर्थी व्रत उद्यापन विधि | Boldsky

2023-09-18 215

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी व्रत का विशेष फल तभी प्राप्त होता है, लेकिन यदि किसी वजह से आपको यह व्रत छोड़ना पड़ा है तो इसके लिए उद्यापन करना जरूरी है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक किसी भी व्रत का विशेष फल तभी प्राप्त होता है, जब उसका विधि पूर्वक उद्यापन किया जाता है. यदि आप उद्यापन किए बिना गणेश चतुर्थी का व्रत छोड़ते हैं तो आपके सभी व्रत निष्फल हो जाते हैं.

Ganesh Chaturthi Vrat Udyapan Vidhi 2023: The holy festival of Ganesh Chaturthi is celebrated on the Chaturthi of Shukla Paksha of Bhadrapada month. According to mythological beliefs, special results are obtained only from any fast, but if for some reason you have to leave this fast, then it is necessary to do Udyapan for this. According to mythological beliefs, special results of any fast are obtained only when it is observed properly. If you leave the fast of Ganesh Chaturthi without doing Udyapan, then all your fasts become ineffective.

#GaneshChaturthi2023
~HT.99~PR.111~ED.118~

Videos similaires